Ind vs Eng 2021: India set to tour England in 2021 for five-match Test series | Oneindia Sports

2020-11-19 69


The Indian cricket team will tour England in their summer period of August and September, the England and Wales Cricket Board announced on Wednesday. The first Test is slated to commence on August 4, 2021 at Trent Bridge.In the summer of 2021, England will be hosting Sri Lanka and Pakistan before a full-fledged Test series against the touring Indians.

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अगले साल भारत के इंग्लैंड दौरे पर होने वाले टेस्ट मैचों की सीरीज के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है, 2021 अगस्त में भारतीय टीम इंग्लैंड में जाकर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी, इंग्लैंड और भारत के बीच पहला टेस्ट मैच 4 से 8 अगस्त के बीच ट्रेंट ब्रिज पर खेला जाएगा, इसके बाद सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 12 से 16 अगस्त के बीच लॉर्ड्स पर खेला जाएगा. सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच हेडिंग्ले लीड्स में 25 से 29 अगस्त के बीच खेला जाएगा, चौथा टेस्ट मैच ओवल में 2 से 6 सितंबर के बीच होगा. वहीं, सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच दोनों टीम 10 से 14 सितंबर के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में खेलेगी।


#IndvsEng2021 #TeamIndia #FullSchedule